सलखुआ. थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव के पास सोमवार की देर शाम एक भटकी हुई 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को देख कर स्थानीय सरपंच मिथिलेश साह ने उसे थाना को सौंपा. उसने पटना सब्जीबाग के स्व नंदकिशोर यादव की पुत्री के रूप में अपना परिचय दिया. उसका कहना था कि माता के देहांत पर पिता दूसरी शादी कर ली थी. बाद में पिता का भी निधन हो गया. सतौली मां परेशान करती थी. वह पटना स्टेशन के पास से कहीं जाने के क्रम में रास्ता भटक गयी. वही एक महिला के साथ यहां आ गयी. बताया जाता है कि यहां दो समुदाय के लोग पालने को कह रहे थे. आपस में तकरार देख सरपंच ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि बच्ची को जिले के चाइल्ड होम सहरसा की समन्वयक के साथ आयी टीम को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

