25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम की आपसी खींचतान की सजा भुगतने को विवश हैं निगम के लोग

नगर निगम की आपसी खींचतान की सजा भुगतने को विवश हैं निगम के लोग

फॉगिंग मशीन के रहते मच्छरों से लोगों को नहीं मिल रही राहत मच्छरों के कारण रतजगा को विवश हो रहे शहरवासी सहरसा.गर्मी के शुरू होते ही नगर निगम में मच्छरों प्रकोप बढ़ गया है. इससे बचने के लिए लोग मच्छरदानी का सहारा ले रहे हैं. लेकिन, इससे भी उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. घर में कहीं बैठना मच्छरों ने मुश्किल कर दिया है. दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, मच्छरों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मच्छरदानी तक में लोगों को मच्छर सोने नहीं दे रहे हैं. दूसरी ओर इससे बेखबर नगर निगम के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी फॉगिंग नहीं हो रही है. शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत मिले, इसके लिए नगर निगम द्वारा किसी तरह का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है. वार्डों के आयुक्तों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. वे जनता के सामने अपने को असहाय बता रहे हैं. इन दिनों पूरे शहर के लोग मच्छरों के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहे हैं. टैक्स के रूप में करोड़ रुपये की वसूली के बावजूद निगम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहा है. इससे आम लोगों में नगर निगम के प्रति नाराजगी है. करोड़ों की कमाई, सुविधा नगण्य इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम द्वारा 650 करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है. लेकिन इसके बावजूद निगम क्षेत्र के आम लोग आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. निगम में तीन फॉगिंग मशीन के रहते महीनों से फॉगिंग कार्य अवरुद्ध है. जिससे मच्छरों का दिन भर साम्राज्य व्याप्त रहता है. आम लोगों की शिकायत को भी नजरअंदाज कर दिया जा रहा है. जबकि लोग मच्छरों के कारण बीमार हो रहे हैं. हालत जानलेवा बन रही है. लेकिन निगम प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. निगम आयुक्त पर महापौर ने लगाया आरोप इस बाबत पूछे जाने पर नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने शहरी क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के अवरुद्ध रहने को लेकर नगर आयुक्त को ही कटघरे में खडा किया. उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त के गलत व अव्यवहारिक निर्णय के कारण नगर निगम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. पदाधिकारी कार्य करने के बजाय राजनीति करने में व्यस्त हैं. जिससे लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त के गलत निर्णय के कारण समस्या खडी हो रही है. जबकि पूर्व में मच्छरों से बचाव को लेकर लगातार सभी वार्डों में फॉगिंग कार्य चल रहा था. इसकी शिकायत नहीं मिल रही थी. अब जबकि गर्मी बढ़ रही है तो मच्छरों का प्रकोप भी बढ रहा है. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह प्रयास कर रही हैं. जल्द ही शहरी क्षेत्र में फॉगिंग कार्य एक बार फिर से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel