19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया 23 करोड़ 27 लाख की राशि से 22 सड़कों का उद्घाटन व लोकार्पण

विधायक ने किया 23 करोड़ 27 लाख की राशि से 22 सड़कों का उद्घाटन व लोकार्पण

सलखुआ . स्थानीय विधायक मो यूसुफ सलाउद्दीन ने पूर्व सांसद आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली केशर के समक्ष प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया. विधायक ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र सलखुआ के विभिन्न गांवों में हुए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया. विधायक ने ग्राम पंचायत सलखुआ में कोसी बांध से सलखुआ तक, एलटी 0 34 फेनसाहा मस्जिद चौक से पुरैनी गांव तक मुख्य सड़क का शिलान्यास, एक्स रोड एल 31 से अजियार टोला तक मुख्य सड़क, कोसी बांध से पक्की रोड से कोतवलिया नागो चौधरी के घर तक मुख्य सड़क, सलखुआ प्रखंड मुख्यालय से हरेवा की गांव तक मुख्य सड़क, गोरगामा ढाला से छेका टोला तक मुख्य सड़क सहित 22 सड़कों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया. विकास की बयार में खगड़िया लोकसभा के पूर्व सासंद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक युसूफ सलाह उद्दीन के साथ खुशीलाल भगत, राजद के पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रतिलाल यादव, प्रसुन्न सिंह, पूर्व मुखिया नारायण यादव, पूर्व मुखिया उदय सिंह, पूर्व मुखिया परमेश्वरी यादव, अंकित यादव, बेचन कुमार, कनीय अभियंता पंकज प्रसाद, सहायक अभियंता मनोज साह, सुभाष सिंह, नीतीश कुमार, अरूण यादव, वसी अहमद, पंसस मेराज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष मंटून सादा, मुखिया प्रतिनिधि मशीर आलम, अशोक यादव, बबलू यादव, जुनैद आलम, रणवीर यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव, सैयद अब्दुल मन्नान अशरफ़, इमरोज़, वसी अहमद, सैयद कमाल अशरफ, जावेद इकबाल, सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव , ललित यादव, रंजीत पंजियार, मो उस्मान, प्रिंस झा, अविनाश कुमार, जुनैद आलम, राहिल अंसारी, महशर आलम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 20 – उद्घाटन करते विधायक. ……………………………………………………………………………….. राजकुमार हत्याकांड में पुलिस ने की अभियुक्त के घर कुर्की सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने शिक्षक राजकुमार पासवान हत्या कांड मामले में फरार अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि अभियुक्त मो रहमान सहित अन्य के घर की कुर्की जब्ती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel