बांका. बेलहर थाना के बसमत्ता बेला गांव निवासी 22 वर्षीय अंजू कुमारी का विगत दिनों बिजली करंट से मौत हो जाने पर विधायक मनोज यादव ने मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है. मौके पर विधायक ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने का निर्देश दिये. इसके बाद बेलहर के डुमरिया लालू नगर गांव पहुंचे. यहां भी विगत दिनों उड़ीसा में सड़क दुर्घटना में चुनचुन यादव के पुत्र संजय यादव की मौत मामले में विधायक ने शोक व्यक्त की. और उनके परिजनों से मिलकर हर संभव मदद की बात कही. इस मौके पर बेलहर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि परमानंद यादव, रामधनी, दिवाकर पंडित, संजीव भगत, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, शंभु शाह, शंकर यादव, अजीत यादव, वकील यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है