8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामायण में भी बतायी गयी है यज्ञ की महत्ता : ललन

रामायण में भी बतायी गयी है यज्ञ की महत्ता : ललन

श्रीश्री 108 रामधुन यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शर्मा चौक के निकट स्थित भगवती मंदिर परिसर में 48 घंटे का रामधुन यज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया. सर्वप्रथम मंदिर परिसर में मौजूद पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की पूजा अर्चना करवायी. जिसके बाद कलश शोभायात्रा की शुरुआत की गयी. शोभायात्रा को पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता ललन कुमार, वार्ड पार्षद दुर्गेश पासवान, बेचन राम सहित अन्य लोगों ने गगनभेदी शंखनाद व जय श्रीराम के जयघोष के साथ रवाना किया. इस मौके पर ललन कुमार ने कहा कि रामायण में भी यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला गया है. भगवान राम का जन्म यज्ञ द्वारा हुआ. मां जानकी का विवाह एक विशाल यज्ञ द्वारा संपन्न हुआ. यज्ञ में दैवी शक्ति बलवान होती है और असुरता का नाश होता है. रावण को जब अपनी हार दिखती है तो वह यज्ञ का ही सहारा लेता है और अपने पुत्र मेघनाद को तांत्रिक यज्ञ कर अजेय शक्ति प्राप्त करने का आदेश देता है. लेकिन दैवी इच्छा के कारण उसका यज्ञ पूर्ण नहीं हो पाता. भागवत में भी यज्ञ की महिमा बतायी गयी है. जिसके बाद कलश शोभायात्रा यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार, स्टेशन चौक, माल गोदाम रोड, रानी बाग सहित विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची. जहां कन्याओं ने कलश को स्थापित किया. इस दौरान हाथ में राष्ट्रीय ध्वज व भगवा ध्वज लिए बच्चे व युवा जय श्री राम के जयघोष के साथ डीजे के धुन पर नाचते गाते नजर आये. कलश शोभा यात्रा को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना रहा. वहीं कलश शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से महाप्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोहित कुमार, बद्री शर्मा, गोपाल शर्मा, रतन शर्मा, नीरज शर्मा, पारो शर्मा, बाबुल कुमार, कंचन शर्मा, खन्ना शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, पिंटू कुमार, शंकर शर्मा, रविन्द्र कुमार, छोटू शर्मा, सुभाष कुमार, विजय शर्मा, श्याम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel