मुआवजा भुगतान सहित 11 सूत्री मांग को लेकर हो रहा अनशन सत्तरकटैया. भारतमाला परियोजना के तहत मुआवजा भुगतान किये बगैर जबरन घर खाली करवाने पर रोक लगाने सहित 11 सूत्री मांग को लेकर गणेश स्थान बिहरा पटोरी बाजार पर किया जा रहा अनशन छठे दिन भी जारी रहा. अनशन पर बैठे जिला पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार की हालत बिगड़ने लगी है. लेकिन अभी तक किसी बड़े पदाधिकारी का पदार्पण नहीं हुआ है. अनशन की सूचना पर बीडीओ रोहित कुमार साह व बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला पहुंचे थे. बीडीओ ने अनशनकारी को मनाने का प्रयास किया. लेकिन अनशनकारी ने कहा कि ये आंदोलन अनवरत चलेगा. आप हमारी मांग पत्र से डीएम को अवगत कराईए, जैसे ही हमारी मांगे पूरी होगी, आंदोलन को स्थगित कर दिया जायेगा. अनशनकारी के समर्थन में उपस्थित लोगों ने बताया की बासगीत पर्चा प्राप्त कई लोगों का नाम मुआवजा लिस्ट में नहीं है. कई रैयत को नोटिस नहीं मिला है. दो मंजिला मकान सहित जमीन का मुआवजा सिर्फ तीन लाख रुपया निर्धारित किया गया है. मंदिर व मस्जिद को ताेड़ा जा रहा है. बीडीओ ने मामले से डीएम को अवगत कराया है. जिस पर डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने नेतृत्व में सत्तरकटैया, नवहट्टा व महिषी के सीओ की टीम गठित कर सोमवार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. अनशनकारी को महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नैतिक रूप से समर्थन दिया है. अनशन स्थल पर अरुण गुप्ता, मुकेश पोद्दार, रौशन मिश्रा, शंकर पोद्दार, राजाराम, पिंटू दास, संतोष मुखिया, महेंद्र साह, सुरेंद्र साह, बीरेंद्र मुखिया, उषा देवी, मीणा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है