विराटपुर से गोलमा होते हुए मनरमा पथ का मंत्री ने किया शिलान्यास सोनवर्षाराज. ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत विराटपुर से गोलमा होते हुए मनरमा पथ का सोमवार को मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने विधिवत शिलान्यास किया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री सादा ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है. सोनवर्षाराज विधानसभा क्षेत्र में 65 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़क, पुल-पुलिया व स्वास्थ्य सेवा को लेकर अस्पताल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. मंत्री ने पूर्व में हुए उक्त सड़क के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पहले कार्यरत संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के कारण एक वर्ष के अंदर सड़क जर्जर हो गयी. मंत्री ने मौके पर मौजूद नये संवेदक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार कार्य करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. सड़क निर्माण की घोषणा से वर्षों से जर्जर सड़कों से परेशान ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के मौके पर विधानसभा प्रभारी सूजो महतो, मधेपुरा विधानसभा प्रभारी ममता कुमारी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शमशाद आलम, महासचिव मो अब्बू बकर मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष संजय विश्वास, नंदकिशोर झा पप्पू, सरफराज आलम, गुंजन झा, पंसस चंदन ठाकुर, हरदेव मुखिया, देहद पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार, रजनीकांत कुमार, पिंकू मंडल, चंद्रदेव मंडल, दीपक सिंह, धीरेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, अशोक सिंह, संजीत सिंह, अनिल सिंह, विजय सादा, बबलू रजक, रंजीत झा सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है