अधिकारी ने कहा, करवायी जायेगी मरम्मत बनमा ईटहरी. प्रखंड के घोरदौड़ पंचायत में पंचायत योजना के तहत बनाया गया नाला निर्माण के दो माह बाद ही टूट कर बिखरने लगा है. जिससे नाले का गंदा पानी अब मुहल्ले में ही रह जा रहा है. जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. पंचायत के छोटी घोरदौड़ मुस्लिम टोला से उर्दू प्राथमिक मकतब के समीप तक तीन माह पहले पंचायत के 15वीं वित्त योजना से करीब ग्यारह लाख की लागत से नाले का निर्माण किया गया. जो अब टूटने लगा है. विद्यालय के पास सावन भादो की बारिश में तो नाले के नीचे से ईट बिखड़ कर गड्ढे में चला गया. उपर में प्लेट रखा हुआ है. इस तरह पंचायत के कई नाले हैं, जो अनुपयोगी बना हुआ है. प्राथमिकी विद्यालय घोरदौड़ से डायन टोला जाने वाले सड़क में नाले रहने के बाद भी सड़क पर पानी जमा रहता है. नाले सिर्फ कचरा से भरा रहता है. जबकि इस पंचायत को ओडीएफ हुए पांच वर्ष हो गये, लेकिन प्रखंड में सबसे ज्यादा गंदगी इसी पंचायत में फैली रहती है. कनीय अभियंता दिवाकर कुमार ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है तो जांच कर नाले की मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

