10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से चलेगा जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ मुहिम

आज से चलेगा जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ मुहिम

अतिक्रमण हटाओ अभियान ने डीबी रोड के दुकानदारों को बतायी असली जगहलोग खुद से ही हटा रहे अपना अतिक्रमण सहरसा . जिले में बंगाली बाजार में रेल ओवरब्रिज प्रस्तावित है. जिसे इस बार बनने की पूरी संभावना दिख रही है. पिछले एक माह से सरकारी जमीन की मापी कर चिह्न लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. जो लगभग संपन्न हो गया है. निगम प्रशासन के द्वारा माइकिंग कर तोड़ने का आग्रह भी किया जा रहा है. लोग आनन-फानन में भयभीत हो कर खुद से तोड़ने भी लगे हैं. पिछले तीन दिनों से डीबी रोड उजड़ा हुआ लग रहा है. जिला प्रशासन का आदेश मिलते ही लोग खुद से अतिक्रमण हटाने में लगे हैं. इसके लिए 24 अगस्त तक जिला प्रशासन ने समय निर्धारित किया था. साथ ही 25 अगस्त से जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी है. लेकिन फोर्स की उपलब्धता नहीं रहने से इसे मंगलवार तक टाल दिया गया है. इस बाबत नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कहा कि फोर्स सुपौल जाने के कारण पिछले सोमवार से अतिक्रमण हटाने का मुहिम नहीं चल सका. मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है. बुधवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया है, उसे हटाते हुए इसमें लगने वाले खर्च की भी वसूली की जायेगी. इस बीच मंगलवार को भी कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा डीबी रोड़ में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जाम से त्रस्त लोगों को अब ओवरब्रिज निर्माण की आस तो जगी है. लेकिन अब भी लोग सशंकित हैं कि कहीं इस बार भी पिछले की तरह ही ना हो जाये. हालांकि अब भी धर्मशाला रोड, पूरब बाजार में सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका है. सड़क मापी कर चिन्ह जरूर लगा दिया गया है. लेकिन अतिक्रमणकारी आज भी अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे हैं. जबकि अधिकांश लोगों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस तक थमाया जा चुका है. ओवरब्रिज निर्माण की आस में लगे लोग अब पूरी तरह अतिक्रमण हटने का इंतजार कर रहे हैं. जिससे निर्माण कार्य में बाधा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel