सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहोल गांव निवासी संजय सिंह व नीतू देवी के पुत्र की हत्या मामले में अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर मंगलवार से की जा रही अनिश्चित कालीन आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारी की हालत बिगड़ रही है. लेकिन गुरुवार की शाम तक काेई अधिकारी सुधि लेने कोई नहीं पहुंचे थे. लेकिन गुरुवार की शाम अनशनकारी को समझाने सीओ शिखा सिंह व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा पहुंचे. लेकिन मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बात कही गयी. अनशन पर संजय कुमार सिंह, नीतू देवी, काजल कुमारी बैठे है. उनके समर्थन में नयन सिंह, देवनारायण कामत, फर्मूद नद्दाफ, सत्यनारायण कामत, पवन सिंह, अमर सिंह, मोहम्मद मियां, बबलू झा, मो गफ्फार, मंजुला देवी, विमल पोद्दार, अनिल कामत, दिनेश यादव, बेचन राम व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

