26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनशनकारी की हालत बिगड़ी, सुधि लेने नही पहुंचे कोई बड़े पदाधिकारी

अनशनकारी की हालत बिगड़ी, सुधि लेने नही पहुंचे कोई बड़े पदाधिकारी

11 सूत्री मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से जारी है अनशन सत्तरकटैया . भारतमाला परियोजना के तहत मुआवजा भुगतान किये बगैर जबरन घर खाली करवाने पर रोक लगाने सहित 11 सूत्री मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से गणेश स्थान बिहरा पटोरी बाजार पर किया जा रहा अनशन शनिवार को भी जारी रहा. अनशन पर बैठे जिला पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार की हालत बिगड़ने लगी है. अनशन की सूचना पर बीडीओ रोहित कुमार साह व बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला पहुंचे थे. बीडीओ ने अनशनकारी को मनाने का प्रयास किया. लेकिन अनशनकारी ने कहा कि ये आंदोलन अनवरत चलेगा. आप हमारी मांग मांग पत्र से डीएम को अवगत कराईए. जैसे ही हमारी मांगे पूरी होगी, आंदोलन को स्थगित कर दिया जायेगा. अनशनकारी की स्थिति को देखते हुए पीएचसी पंचगछिया की चिकित्सक टीम ने जांच कर उपचार किया. अनशनकारी के समर्थन में दर्जनों महिला, पुरुष व व्यवसायी बैठे हुए हैं. अनशनकारी जमीन व संरचना का मुआवजा का मूल्यांकन गजट के समय से तय हो, वर्तमान सभी संरचना का एक-एक कर फिर से निरीक्षण व मूल्यांकन हो, किसके कहने पर वर्तमान सड़क से पूरब की ओर से जाने वाली सड़क एलाइमेंट को फिर से बिहरा पटोरी बाजार से होकर जाने के लिए विवश हुआ, जिस व्यक्ति का बाजार पर घर बनाने के लिए सरकार द्वारा पर्चा प्राप्त है, उसे फिर से या तो पर्चा मिले या भूमि व संरचना का मुआवजा मिले, जो व्यक्ति पुश्तैनी बिहरा पटोरी बाजार पर बसे हुए हैं और जो पूर्ण रूप से भूमिहीन हैं, उन सभी को जमीन का पर्चा मिले, भू अर्जन कार्यालय में एलपीसी जमा करने पर मुआवजा राशि का 3 से 5 प्रतिशत का अवैध रूप से मांग, किस आधार पर बिना मुआवजा दिये बल पूर्वक खाली करवाने का आदेश दिया सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं. इनलोंगों ने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel