सोनबरसा कचहरी स्टेशन की घटना, धू-धू कर जला कोच मजदूर यात्रियों से भरी हुई थी ट्रेन, रेल सूत्रों के मुताबिक बीड़ी पीने से हुई घटना सहरसा . अमृतसर से सहरसा के रास्ते पूर्णिया कोर्ट जानेवाली 14618 जनसेवा एक्सप्रेस शुक्रवार को बर्निंग ट्रेन बन गयी और देखते ही देखते एक कोच पूरी तरह से धू धू कर जल गया. खबर लिखे जाने तक किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी. शुक्रवार को जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे 45 मिनट देर से चल रही थी. ट्रेन जब सिमरी बख्तियारपुर से खुलकर सोनबरसा कचहरी रन थ्रू निकल रही थी, तभी यात्रियों से भरे एक कोच में धुआं निकलने लगा. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन को सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर ही रोक दिया गया. यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचायी. ट्रेन के सभी कोच को खाली कर दिया गया था. आरपीएफ व रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते तेज धुआं आग की तेज लपटों में तब्दील हो गया और कोच धू धू कर जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहरसा से रेल प्रशासन और आरपीएफ जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सिमरी बख्तियारपुर सहरसा रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था. खबर लिखे जाने तक जनसेवा एक्सप्रेस सोनबरसा कचहरी स्टेशन से नहीं खुली थी. जो यात्री सहरसा जानेवाले थे वे प्राइवेट वाहनों से सहरसा के लिए रवाना हुए. मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट जानेवाले यात्री सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर ही फंसे रहे. खबर लिखे जाने तक शाम 7:15 बजे तक आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिये थे और यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में बैठाया जा रहा था. घटना का कारण प्रारंभिक जांच में आग लगने की घटना बीड़ी पीने के कारण हुई थी. रेल सूत्र के मुताबिक कोई यात्री बीड़ी पीकर सीट पर रख दिया था, जिससे ट्रेन में अचानक आग लग गयी. जांच के आदेश जनसेवा एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की डिवीजन स्तर पर जांच के आदेश दिये गये हैं. कोच संख्या 247271 में आग लगने की घटना हुई थी. रेल सूत्र के मुताबिक सोनवर्षा कचहरी से ट्रेन खुलने के बाद सहरसा जंक्शन पर कोच को काटकर हटाया जाएगा. ,,,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

