संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, परिजनों व ग्रामीणों ने आक्रोशित हो किया सड़क जाम कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर में बुधवार से गायब स्थानीय निवासी टुनटुन पंडित के 13 वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार का शव अपने ही विद्यालय के बाउंड्री वॉल के पीछे संदेहास्पद स्थिति में मिलने से गांव सनसनी फ़ैल गयी. सूचना मिलने पर मृतक छात्र के परिजनों ने आक्रोशित हो स्कूल प्रशासन के खिलाफ चैनपुर बरियाही मुख्य एनएचएआई सड़क को जामकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस सहित एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी, सीओ सौरभ कुमार सहित अन्य पदाधिकारी जाम स्थल और घटनास्थल पर पहुंचे व घटना से संबंधित जानकारी ले परिजनों को दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम और अपना आक्रोश प्रकट करना छोड़ा और शव को सीओ सौरभ कुमार की देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों ने बताया कि बिट्टू कुमार स्थानीय शशिकला मध्य विद्यालय चैनपुर में वर्ग अष्टम का छात्र था. अन्य दिनों के तरह बुधवार को पढ़ने के लिए अपना विद्यालय गया था. लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा बिट्टू की खोज प्रारंभ की गयी. इस दौरान उन लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भी बच्चे की गायब होने की सूचना दी गयी. जिससे बच्चे की खोज की जा सके. लेकिन गुरुवार को स्कूल के ही समीप वाले घर के लोगों को अपने छत से स्कूल के बाउंड्री वॉल के बाहर गली में शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगे एक बच्चे का शव दिखा. जिसकी पहचान बुधवार से ही गायब टुनटुन पंडित के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई. घटना से परिजन सहित ग्रामीण मर्माहत टुनटुन पंडित के छोटे पुत्र के आकस्मिक संदेहास्पद मौत हो जाने से परिजन सहित ग्रामीणों में शोक की लहर छा गयी. मालूम हो कि टुनटुन पंडित बाहर में रह मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरन पोषण करता था. टुनटुन पंडित को दो पुत्र था. बड़ा पुत्र रोशन कुमार स्थानीय उच्च विद्यालय में पढ़ता है जबकि दुसरा छोटा पुत्र बिट्टू कुमार स्थानीय शशिकला मध्य विद्यालय चैनपुर में अष्टम वर्ग में पढ़ाई करता था. अचानक हुई इस घटना से परिजन मर्माहत हो गमगीन हो गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

