बाल कवि सम्मेलन सीजन दो का हुआ आयोजन, सीनियर व जूनियर वर्ग के सफल बच्चों को किया गया सम्मानित सहरसा . हिंदी पखवाड़ा एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों की सृजनात्मकता एवं साहित्यिक सूझबूझ के विकास को लेकर बाल कवि सम्मेलन सीजन दो का आयोजन स्थानीय प्रमंडलीय पुस्तकालय सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. संस्थापक सह संयाजक शिक्षक आनंद कुमार झा ने बताया कि बाल कवि सम्मेलन के दूसरे संस्करण में जिले के विभिन्न प्रखंड से सरकारी व निजी विद्यालय के कुल सौ बच्चों ने जूनियर व सीनियर वर्ग में भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को रचनाशील, सृजनात्मक बनाना है. वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल के गिरफ्त में आ गये हैं. जिससे उनकी सोचने एवं समझने की क्षमता खत्म होती जा रही. लिखने एवं पढ़ने में भी काफी गिरावट आयी है. इस बाल कवि सम्मेलन के माध्यम से उन्हें मंच दिया जा रहा है. बाल कवि सम्मेलन के सीनियर वर्ग में दृष्टि झा प्रथम, मीनाक्षी कुमारी द्वितीय एवं मो साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं जूनियर वर्ग में नाव्या कुमारी प्रथम, अनामिका झा द्वितीय एवं शिवम शंकर झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दोनों वर्ग में दस-दस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. साथ ही भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को प्रशस्तिपत्र दिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत युवा कवि विकास वर्धन मिश्र के एकल काव्य पाठ से की गयी. आयोजन सचिव पूजा कुमारी के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन बाल कवि रिया एवं अभिषेक ने किया. निर्णायक के रूप में साहित्यकार मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, मुख्तार आलम, विकास ने किया. मौके पर राजभाषा विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी सुभाष कुमार, रजनीश कुमार मिश्र, चंदन कुमार, संजीत कुमार, डीओसी स्काउट रविरंजन, संतोष कुमार, पूजा झा, सरोज कुमार, मुकेश कुमार, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार ठाकुर, संदीप झा, रजनी जनगण सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 10, 11, 12 , 13, 14 व 15 – सफल बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

