सत्तरकटैया . सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण में उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है. सोमवार को भी बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. जिसमें कई लोगों के घर व मकान को जमींदोज कर दिया है और लोग देखते रह गये. सीओ शिखा सिंह के नेतृत्व व थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी मशीन द्वारा कई घर को तोड़ा गया और अधिग्रहण की गयी सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. मालूम हो कि भारत माला परियोजना के तहत अधिग्रहण की गयी जमीन को खाली करने के लिए प्रशासनिक स्तर से कई बार नोटिस किया गया था. जिसके बावजूद कई लोग घर खाली नहीं कर रहे थे. ज़ब प्रशासन ने जेसीबी से मकानों को तोड़ना शुरू किया तब स्थानीय लोगों ने सामान हटाना शुरू किया. सीओ ने कहा कि जिन रैयतदारों को भुगतान हो गया है, वे अविलंब जगह खाली करे ताकि सड़क निर्माण कार्य किया जा सके. उन्होंने बताया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

