सहरसा. गणेश महोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दस दिवसीय गणेश महोत्सव बुधवार से आरंभ हो रहा है. निगम क्षेत्र के शंकर चौक मंदिर प्रांगण में गणेश सेवा मंडल द्वारा एवं कायस्थ टोला में युवा फ्रेंड्स क्लब द्वारा गणेश पूजा को लेकर की जा रही तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणेश सेवा मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जा रहा है. बुधवार की सुबह सात बजे भव्य शोभायात्रा के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ दस दिवसीय महोत्सव का आयोजन शुरू होगा. नियमित सुबह पूजा के साथ संध्या महाआरती होगी. वहीं 30 अगस्त को सुंदर कांड का पाठ होगा. जबकि 31 अगस्त को मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा. दो सितंबर की संध्या गंगा आरती व दीप यज्ञ होगा. तीन सितंबर को रूद्राभिषेक, चार सितंबर को भगवान को 56 भोग लगेगा. जबकि पांच सितंबर की संध्या डांडिया कार्यक्रम व छह सितंबर को नगर भ्रमण के साथ प्रतिमा विसर्जित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

