एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण महिषी. अंचल सभागार में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा वज्रपात व बाढ़ के दौरान स्वयं सहित आपदा में फंसे लोगों की जानमाल की रक्षा के लिए आपदा मित्रों क़ो एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. एसआई राजकुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षक सुबोध कुमार, रोहित कुमार व दरोगा कुमार ने घरेलू सामानों से लाइफ जैकेट निर्माण की तकनीकों व इसके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने घर में पड़े खाली बोतल, सूखे नारियल, फुटबॉल, बाइक व चार चक्का वाहनों के टायर में हवा भर तत्काल बाढ़ से घिरे पानी से बाहर निकलने के तरीकों से अवगत कराया. पानी में डूबते इंसान क़ो सही तरीके से तैराकी कर बाहर निकालने के तकनीकों की जानकारी साझा की. मेघ गर्जना व वज्रपात के दौरान बचाव पर भी विस्तृत चर्चा की. एसआई राजकुमार ने जानकारी देते बताया कि बाढ़ आपदा में जानमाल की क्षति क़ो कम से भी कमतर किये जाने की मंशा से आपदा मित्रों क़ो प्रशिक्षित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है