28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ शिष्टमंडल ने डीइओ से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत

शिक्षक संघ शिष्टमंडल ने डीइओ से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का डीइओ ने दिया आश्वासन सहरसा . बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अजीत कुमार के अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर शिक्षकों के समस्याओं से अवगत कराया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के सभी समस्याओं को जल्द समाधान करने की बात कही. सदस्यों ने कहा कि विगत डेढ़ माह से विशिष्ट शिक्षकों के लंबित मांग के कारण शिक्षकों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. उन्होंने विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए वेतन निर्धारण प्रपत्र शीघ्रता से जारी करने, विशिष्ट शिक्षकों के प्राण जनरेट व एचआरएमएस की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करने, बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान शीघ्र करने एवं मातृत्व अवकाश व कोरोना अवधि में अवरुद्ध वेतन का भुगतान करने की मांग की. जिसको लेकर डीइओ ने शीघ्र कार्यवाही करे का आश्वासन दिया. इसके साथ ही साथ सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक वार्ता संपन्न हुई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरंजन कुमार, सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार, विकास कुमार, त्रिपुरारी राय, विकास कुमार, रामप्रवेश कुमार, कश्यप कुमार वत्सल, अशोक कुमार पासवान, दीपक कुमार, अविनाश कुमार भगत, चंद्रभूषण चौधरी, हरे राम भगत, भूपेंद्र कुमार शाह, गौरव कुमार चंद्र, अर्चना भारती, पूजा चंदन, चंद्रिका कुमार, सपन कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें