अठाइस दिवसीय विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का हुआ समापन समारोह सहरसा . उच्च माध्यमिक विद्यालय रहुआमणि व प्लस टू उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में शनिवार को ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों का अठाइस दिवसीय विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का समारोह पूर्वक समापन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डाॅ रजनीश रंजन व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रसुन रंजन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. समापन समारोह को संबोधित करते चेयरमैन डाॅ रजनीश ने कहा कि शिक्षक दर्पण के सामान होते हैं. जिसमें छात्र अपना प्रतिबिंब देखता है. इसलिए दर्पण पर निर्भर करता है कि प्रतिबिंब कैसा होगा. उन्होंने कहा कि हमे हमेशा वास्तविकता के साथ जुड़े रहना चाहिए. पुस्तक ही है जो कभी अपनी वास्तविकता से नहीं मुकरता है. उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय या महाविद्यालय का ह्रदय स्थली पुस्तकालय होता है. इसलिए शिक्षक एवं छात्र को हमेशा किताबों से जुड़े रहना चाहिए. मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय रहुआमणि के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बीएड प्रशिक्षुओं की तारीफ करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्राध्यापकों को पूरी ईमानदारी से शिक्षण प्रशिक्षण कार्य को सीखने की बात कही. समापन समारोह को बैजनाथपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने संबोधित करते प्रशिक्षुओं को एक आदर्श शिक्षक बन राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया. समापन समारोह को महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रमुख सह पर्यवेक्षक डाॅ प्रियंका पांडेय, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार मिश्रा, प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, रंजय कुमार राजा ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

