12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रधानाध्यापक के नाम अंकित कराने पर किया निलंबित

विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रधानाध्यापक के नाम अंकित कराने पर किया निलंबित

सहरसा . विद्यालय के मुख्य गेट के ग्रिल पर अपना नाम अंकित करने वाले नीलकंठ बालिका मध्य विद्यालय चैनपुर कहरा के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय नवहट्टा निर्धारित किया है. प्रधानाध्यापक राजीव रंजन पर विद्यालय के मुख्य गेट के ग्रिल पर अपना नाम अंकित करने को लेकर पूर्व में 13 सितंबर को कारण पृच्छा की गयी थी. पूछे गये कारण पृच्छा में 17 सितंबर को प्राप्त स्पष्टीकरण में प्रधानाध्यापक ने मुख्य गेट के ग्रिल से अपना नाम हटा दिए जाने की बात कही थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकारी संपत्ति पर नाम लिखना पद का दुरुपयोग मानते हुए स्पष्टीकरण को असंतोषजनक व अस्वीकार मानते निलंबन की कार्रवाई की. विद्यालयों में असैनिक कार्य की धीमी गति पर डीईओ ने डीपीओ समग्र शिक्षा से पूछा स्पष्टीकरण सहरसा . विद्यालयों में असैनिक निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान प्रकाश रंजन से स्पष्टीकरण पृच्छा की है. दिए पत्र में कहा कि डिस्ट्रिक्ट वाइज स्टेटस ऑफ एसीआर एवं टॉयलेट सिविल वर्क 19 सितंबर के अवलोकन से प्रतीत होता है कि असैनिक निर्माण कार्य की प्रगति जिले में धीमी एवं असंतोषजनक है. टारगेट 172 के विरुद्ध 128 शुरू नहीं किया गया है व छात्र-छात्रा टॉयलेट का टारगेट 296 के विरुद्ध 64 की शुरुआत तक नहीं की गयी है. जबकि 20 सितंबर के भीसी में राज्य परियोजना निदेशक द्वारा इस स्थिति पर चिंता एवं असंतोष व्यक्त किया गया था. इन स्थिति से परिलक्षित होता है कि उनके द्वारा असैनिक निर्माण कार्य का अनुश्रवण गंभीरता पूर्वक नहीं किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें जिम्मेदार मानते हुए क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदन किया जाए. उन्होंने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. अन्यथा समझा जायेगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है व सक्षम प्राधिकार को आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन किया जायेगा. ………………………………………………………………………………………… आगामी पैक्स चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक सहरसा. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आगामी पैक्स निर्वाचन को लेकर कार्ययोजना एवं आवश्यक तैयारी के लिए समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को एजेंडा के अनुसार चुनाव पूर्व सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि जिले के 139 पैक्सों में निर्वाचन नवंबर के उत्तरार्द्ध में संभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel