13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दौड़ प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

दौड़ प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में दवाई वितरण व वन महोत्सव का हुआ आयोजन सहरसा. केंद्रीय विद्यालय में वन विभाग के तहत गुरुवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को दवाई वितरण किया गया व वन महोत्सव का उत्साहपूर्ण समारोह मनाया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ आलोक रंजन व वन पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली थे. प्रभारी प्राचार्य जेपी साह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं छात्रों को संबोधित करते कहा कि स्वस्थ शरीर व स्वच्छ पर्यावरण ही एक उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है. उन्होंने छात्रों को नियमित दवाई सेवन व पौधरोपन के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुजीत कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, मुकेश कुमार और प्रकाश सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई. दवाई वितरण सत्र में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गयी. जो विद्यालय के चिकित्सा इकाई द्वारा तैयार की गयी थी. यह पहल छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गयी. विशेषकर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए. इसके बाद वन महोत्सव के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि, शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए. जिनमें आम, नीम एवं पीपल जैसे उपयोगी वृक्ष शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर नारे लगाए गये एवं छात्रों ने वृक्षों के महत्व पर छोटे-छोटे नाटक व कविताएं प्रस्तुत की. वन महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक डॉ आलोक रंजन व वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली ने शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान किया. प्रभारी प्राचार्य जेपी साह ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष वन महोत्सव के अवसर पर किया जाता है. जिससे नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने कह कि छात्रों में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति उत्साह देखकर प्रसन्नता हो रही है. वहीं मनोरंजन कुमार, मुकेश कुमार और प्रकाश सिंह ने पौधरोपण प्रक्रिया का संचालन किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लेने के लिए एक-दूसरे का आभार व्यक्त किया. केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने आगामी वर्षों में ऐसे कार्यक्रमों को और विस्तार देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel