ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा 21 सितंबर को सहरसा . सक्षम प्राधिकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य के दिव्यांगजन को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने व उनके खेल कौशल को चिह्नित करने के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 15 से 24 सितंबर की अवधि के दौरा राज्य स्तरीय पारा स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत कुल तीन खेल विधाओं के अलग-अलग विभिन्न श्रेणियों में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग के कुल 14 जिलों में प्रस्तावित है. जिसमें सभी 38 जिलों के इच्छुक दिव्यांग खिलाड़ियों के संबंधित खेल विद्या में भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है. इस आलोक में सहरसा जिले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितंबर को प्रस्तावित है. जिसके तहत पारा बैडमिंटन सिंगल्स पुरुष, स्त्री, आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर, पारा एथेलेटिक्स ट्रैक व फील्ड, आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर व सीनियर भाग लेंगे. आयोजन खेल भवन मैदान सहरसा में होगा. जिसमें प्रतिभागी सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के होंगे. खेल प्रतियोगिता में भागीदारी के इच्छुक खिलाड़ियों का निबंधन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया गया है. जिसकी अंतिम तिथि 13 सितंबर थी. विशेष स्थिति में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोसी प्रमंडल से संबंधित जिलों के दिव्यांगजन का ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा 21 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे तक भी उपलब्ध रहेगी. खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 बजे पूर्वाह्न से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

