सोनवर्षा. सहरसा के जिलाधिकारी व सिविल सर्जन के निर्देश पर नगर क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के दूसरे दिन शनिवार को भी थाना रोड स्थित श्री राधा अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहा. जांच करने पहुंचे बीडीओ अरविंद कुमार व पीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार सहित पुलिस बल काफी देर तक संचालक का इंतजार करते रहे. लेकिन ना तो अल्ट्रासाउंड खुला एवं ना ही वो अपने केंद्र का कागजात ही प्रस्तुत करने पहुंचे. इस दौरान पदाधिकारियों की मौजूदगी में मकान मालिक ने श्री राधा अल्ट्रासाउंड के बोर्ड उखाड़कर हटा दिया. मौके पर मकान मालिक ने बताया कि अल्ट्रासाउंड का जांच प्रारंभ होते ही संचालक ने अपने केंद्र की सारी मशीनें रातों रात हटा दिया. अमुमन अवैध अल्ट्रासाउंड को पदाधिकारियों द्वारा सील कर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करनी थी. बताते चले मात्र एक हफ्ते पूर्व ही श्री राधा अल्ट्रासाउंड केंद्र का पूरे धूमधाम से उद्घाटन किया गया था. लोगों ने कहा कि इसी तरह नगर क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैले पैथोलाॅजी व फर्जी चिकित्सकों द्वारा संचालित क्लीनिकों की सघन जांच की जरुरत है. जिससे मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ एवं आर्थिक दोहन पर अकुंश लगाया जा सके. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण ने कहा की श्री राधा अल्ट्रासाउंड के संचालक ने रातो रात सारी मशीनें बाहर निकालकर कमरा ही खाली कर दिया. इसलिए सील व प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है