20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

172 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन

172 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन

सोनवर्षारा.आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर क्षेत्र के कुल 172 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. विशेष शिविर के पहले दिन मध्य विद्यालय हिंदी सोनवर्षाराज मतदान केंद्र संख्या 126 व 128, मध्य विद्यालय मनोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 121 के अलावा अन्य मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ केंद्र पर पहुंचने वाले मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मृत व दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके मतदाताओं के नाम हटाने के अलावा शुद्धिकरण से संबंधित प्रपत्र लेने में जुटे रहे. आयोजित शिविर के बाबत बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर में शनिवार व रविवार के अलावा आगामी 23 व 24 नवंबर को भी सभी 172 मतदान केंद्रों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विशेष शिविर का आयोजित किया जाना है. जिसमें बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने के साथ नाम, पता आदि में संशोधन किया जायेगा. इसके लिए मतदान केंद्र के संबंधित बीएलओ को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में कोई भी वैध व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं रहे. चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ साथ अधिक से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए अभियान चला लोगों को जागरूक किया जायेगा. अपर समाहर्ता ने की अंचलवार राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा . अपर समाहर्ता संजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंचलवार राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिया. ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में अंचलों में काल बाधित आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक पाये जाने के कारण वर्णित अंचलों को सुनवाई कार्य में तेजी लाते काल बाधित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को यह निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी के स्तर से पेंडिंग फाइनल ऑर्डर स्तर पर एक भी आवेदन लंबित नहीं रहे. साथ ही सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अधिक दिनों से कालबाधित आवेदन को अविलंब निष्पादित करें. इसी प्रकार सभी अंचलों को परिमार्जन प्लस पर लंबित आवेदनों एवं शेष लंबित आधार सीडिंग कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कुछ अंचल कर्मियों द्वारा निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण राजस्व संबंधी सेवाओं को प्रदान करने में विलंब हो रहा है. जिसको लेकर निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें