बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चल रही मिट्टी जांच
सहरसा. बंगाली बाजार रेल समपार संख्या 31 पर बनने वाले आरओबी निर्माण की गति धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. कार्य एजेंसी लगातार अपने संसाधनों को जुटा रही है. साथ ही अन्य जरूरत के कार्य भी तेज किये गये हैं. ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्रथम चरण में मिट्टी की जांच पिछले तीन दिनों से की जा रही है. जबकि अगले दो से तीन दिन और इसमें समय लगेगा. प्रस्तावित ओवरब्रिज में लगभग 27 पाये का निर्माण होना है. इन पाये वाले स्थलों पर मिट्टी की जांच की जानी है. अब तक मात्र चार जगह ही मिट्टी की जांच की जा सकी है. पूछे जाने पर सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम बबलू कुमार ने बताया कि पूरब बाजार में पाया निर्माण होने वाले चार जगह मिट्टी की जांच की गयी है. संसाधन की कमी के कारण जांच में थोड़ा विलंब हो रहा है. जबकि कार्य एजेंसी द्वारा संसाधन जुटाया जा रहा है. संसाधन पूरा आते ही मिट्टी जांच में तेजी आ जायेगी. अगले दो से तीन दिनों में मिट्टी की जांच पूरी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण में 27 पाये का निर्माण किया जाना है. इन पायों की जगह पर मिट्टी की जांच होनी है. मिट्टी की जांच को लेकर पटना लैब भेजा जाता है, जहां से रिपोर्ट दी जायेगी.सामग्री व मजदूरों के लिए निर्माण हो रहा हट
कार्य एजेंसी मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा गंगजला बस स्टैंड पर सामग्री जुटाने का कार्य तेज गति से जारी है. कर्मियों के रहने के लिए जहां हट का निर्माण किया जा रहा है. वहीं सामग्रियों के रखने के लिए स्थल को समतल करने का कार्य भी जारी है. सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम में बताया कि मिट्टी जांच के लिए और मशीन शनिवार रात्रि तक पहुंच जायेगी. जबकि अन्य जरूरी सामान एवं एजेंसी के लोगों के रहने के लिए हट की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में ओवरब्रिज का डिजाइन आने की संभावना है. इसके बाद बंगाली बाजार से पाया का निर्माण शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

