23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला के प्रति दिखायी दिलचस्पी

छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला के प्रति दिखायी दिलचस्पी

चिल्ड्रेन स्कूल्स वेलफेयर ने चित्रकला प्रतियोगिता परीक्षा का किया अयोजन नवहट्टा. चिल्ड्रन स्कूल वेलफेयर सोसाइटी कोसी रेंज सहरसा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के ओरिया रामोती में कक्षा एक से आठवीं तक के लगभग 300 बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला के प्रति अपना काफी दिलचस्पी दिखायी है. बच्चों का उत्साह रुझान व लगन काबिले तारीफ में परीक्षा में देखने को मिली. परीक्षा आयोजन के लिए केंद्र अधीक्षक मो. जफरुद्दीन को नियुक्त किया गया था. मो जफरुद्दीन ने परीक्षा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया. चिल्ड्रेन स्कूल वेलफेयर के अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपने कलात्मक कौशल दिखाने और विकसित भारत के सपने को साकार करने का अवसर देना है. समिति के सचिव अमित कुमार ने बताया कि यह प्रयास छोटे-छोटे बच्चों में उनकी रचनात्मक प्रतिभा को धरातल पर लाने का एक प्रयास किया गया है. परीक्षा अधीक्षक जफरुद्दीन ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य संरक्षण रमन कुमार वर्मा, अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा, राज किशोर वर्मा , सचिव अमित कुमार, उप सचिव प्रवीण कुमार प्रिंस, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार आनंद, प्रवक्ता ललितांत कुमार, आकांक्षक प्रमोद कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू कुमार, जीवन कुमार, संजय कुमार शशि राज, हिमांशु ,करनाल ,विकास कुमार ,अभिमन्यु कुमार सुमन ,नव शांत आनंद, सुशील कुमार ,सुभाष चंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, रजनीश कुमार रंजन, मन्नू कुमार, वकील कुमार, रतन कुमार , दीपक कुमार, दुर्गेश, विकास ,अर्जुन, अनुराग ,रमन, वीर प्रशांत प्रियदर्शी ,फारूक आजम, शशि कुमार, रंजीत सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel