22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे बच्चों ने मनवायी अपनी प्रतिभा

विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे बच्चों ने मनवायी अपनी प्रतिभा

सहरसा . गंगजला पंचवटी स्थित एसएम माउंट कार्मेल स्कूल के छोटे बच्चों ने शुक्रवार को एक मनमोहक विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. बच्चों के इस प्रदर्शनी में अभिभावक व आगंतुक अतिथियों ने जब उनकी प्रतिभा देखी. साथ ही मॉडल को विस्तार से समझाते हुए देखा और सुना तो दंग रह गये. ताज्जुब की बात यह है कि यह सभी बच्चे नर्सरी से कक्षा पांच तक के थे. विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों की प्रतिभा प्रशंसनीय है. साथ ही विज्ञान के प्रति उनकी रुचि जानने और प्रयोग के जरिए प्रदर्शित करने की कला इनके सुनहरे भविष्य की गारंटी दे रही है. विज्ञान प्रदर्शनी में वायु व जल प्रदूषण के कारक तत्व, सोलर सिस्टम, जल चक्र, हाइड्रोलिक ब्रिज, संचार व्यवस्था, मनुष्य के विभिन्न अंग, तितली का लाइफस्टाइल, लाइफ साइकिल, चंद्रयान, पौधे के विभिन्न पार्ट व उत्पत्ति, माइक्रोस्कोप, ज्वालामुखी, फायर अलार्म, कचरा प्रबंधन, इनवर्टर व पवन चक्की का महत्वपूर्ण था. मॉडल प्रदर्शन में कक्षा एक से आराध्या, शैलेश, दिव्यांशु, साक्षी, हर्ष, ऋषभ, यश्री,राधा वर्ग दो से विदिशा, लिजा, पल्लवी, रौनक, दिवेश, ओमप्रित, अर्नव, मानव, वर्ग तीन से दिव्या, शिक्षा,अंतरा, नव्या, युग प्रताप, विराट सिंह, अवन्या, मानवी, सन्वी, प्रियांशु,प्रतिक, तेजस्वी वर्ग चार से निरुपमा, रिचा, खुशी, केशव, राघव, आराध्या, रूद्र, सैम, मानस, शक्ति, आशीष, किशु वर्ग पांच से मिलन, काव्या, प्रिया, आदित्य, रितिका, आर्यन, ईशान्वी, यस, अभिज्ञान व प्रेम सहित कई अन्य छात्र छात्राओं ने तैयार किया. इसमें प्राचार्य बीके कर्ण, उपप्राचार्य तृप्ति कुमारी समेत सुप्रिया सिंह, पुष्पा कुमारी, संगीता उपाध्याय, रूपम ठाकुर, विवेक कुमार,राजेंद्र चौधरी, रानी, प्रियांजलि, मुस्कान व अन्य शिक्षकों ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel