27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: शराबबंदी के बीच स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, बथान से चल रहा था नशे का धंधा

Bihar: बिहार के सहरसा में नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पंचवटी चौक इलाके से स्मैक तस्करी में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह का दिव्यांग सरगना मौके से फरार हो गया. छापेमारी के दौरान स्मैक और नकदी बरामद हुई.

Bihar: बिहार के सहरसा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मवेशी बथान में स्मैक तस्करी का गोरखधंधा चल रहा था. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंचवटी चौक क्षेत्र में छापेमारी कर तीन युवकों को रंगेहाथ धर दबोचा, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अमित यादव अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

गुप्त सूचना पर सुनियोजित कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड संख्या 19 निवासी अमित यादव अपने घर के सामने बने बथान में स्मैक की बिक्री कर रहा है. सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी के नेतृत्व में संध्या गश्ती दल ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में बथान की घेराबंदी की. छापेमारी के दौरान एक युवक भागने लगा, जिसे पकड़ने की कोशिश की गई, पर वह गलियों और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. उसकी पहचान एक हाथ से दिव्यांग अमित यादव के रूप में हुई है.

तीन तस्कर गिरफ्तार, अहम खुलासे

घटनास्थल से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया गंगजला के अंकित कुमार, सिमराहा के संजय ठाकुर और पंचवटी के अंकित कुमार कर. उनकी तलाशी में पुलिस ने 6.35 ग्राम स्मैक, 9,400 रुपए नकद, एक एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन जब्त किए. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अमित यादव के लिए स्मैक बेचते थे और बिक्री की पूरी रकम उसे सौंपते थे. स्मैक की 0.2 ग्राम मात्रा 200 रुपए में बेची जाती थी और नशा करने की जगह भी वही तय करता था.

मुख्य आरोपी के खिलाफ FIR, तस्करों को न्यायिक हिरासत

अमित यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने इस केस में कुल चार लोगों को अभियुक्त बनाया है.

Also Read: हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ…, लालू यादव के जन्मदिन पर राहुल गांधी का भावनात्मक संदेश

कोसी में तेजी से फैल रहा सूखा नशा, DIG ने दिए सख्त निर्देश

सहरसा समेत कोसी क्षेत्र में ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे सूखे नशे का धंधा बढ़ रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एंटी-ड्रग अभियान तेज किया गया है. कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने स्पष्ट कहा है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे नशे से जुड़ी गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel