सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर दो ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो पर सवार छह यात्री जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पंचगछिया में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, दो ऑटो विपरीत दिशा से जा रही थी. एक ने नियंत्रण खो दिया एवं टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार यात्री तुनियाही निवासी मो नौशाद, महिषी निवासी किरण देवी पति नितेन्द्र चौधरी, बनगांव निवासी मुन्नी देवी पति शंभु राम व मालती देवी पति बंबू राम, बिहरा निवासी मिथलेश कुमार, तुलसियाही निवासी सुदामा देवी जख्मी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

