20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साईं बाबा के स्थापना दिवस पर निकली शोभा यात्रा

साईं बाबा के स्थापना दिवस पर निकली शोभा यात्रा

सत्तरकटैया. पुरीख वार्ड छह में साईं बाबा के स्थापना दिवस पर मंगलवार को सेवक अनिल कुमार पंडित के नेतृत्व में शोभा यात्रा व झांकी निकाली गयी. शोभा यात्रा में पालकी के साथ कीर्तन मंडली व सैकड़ों भक्त श्रद्धालुओं ने शिव मंदीर, कार्तिक स्थान, ठाकुरबारी, भगवती स्थान होते हुए साईं दरबार पहुंचे. सेवक अनिल पंडित ने बताया कि कार्यक्रम में महाआरती, भजन कीर्तन, जागरण व भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ शिलेंद्र कुमार ने की. मौके पर जदयू नेता रंजीत कुमार सिंह बबलू ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया. इस अवसर पर देवेंद्र पंडित, बाबू साहब पंडित, जनक पंडित, फेकन पंडित, राजू पंडित, प्रमोद पंडित, शिवम्, विभूति सहित अन्य मौजूद थे. पीएम श्री विद्यालय के तहत जिले के सोलह विद्यालय चयनित, होगी छह से 12 तक की पढ़ाई सत्तरकटैया . राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत जिले के सोलह विद्यालयों का चयन किया गया है. जिसकी अधिसूचना बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है. इस योजना के तहत चयनित हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालय में वर्ग छह से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया गया है. पीएम श्री विद्यालय योजना में मध्य विद्यालय के अस्तित्व को समाप्त कर दिया गया है. वर्ग एक से पांच तक प्राथमिक व छह से 12वीं तक की पढ़ाई हाई स्कूल व प्लस टू स्कूल में किया जाएगा. मध्य विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों का संविलियन किया जाएगा व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का ट्रांसफर अन्य जगह किया जाएगा. इस योजना के तहत कहरा प्रखंड का गवर्नमेंट जिला स्कूल व अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, महिषी प्रखंड का एडीपीजे हाई स्कूल व गंगा हाई स्कूल, नवहट्टा प्रखंड का केडी हाई स्कूल व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, पतरघट प्रखंड का हाई स्कूल धबौली, सलखुआ प्रखंड का एमएमडी हाई स्कुल, सत्तर कटैया प्रखंड का विश्वनाथ उच्च विद्यालय रकिया व महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा, सौरबजार प्रखंड का गजाधर साहू हाई स्कूल व मनोहर हाई स्कूल, सिमरी बाख्तियारपुर प्रखंड का अपूर्व उच्च विद्यालय व डीडी हाई स्कूल, सोनवर्षा प्रखंड का हाई स्कूल बरगांव व हाई स्कूल सहसोल को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel