सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित वार्ड नंबर 10 गोशाला रोड से बीते 5 अगस्त से एक सात वर्षीय बच्ची लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची सब्जी लाने स्थानीय बाजार गयी थी, लेकिन लौट के घर नहीं आयी. लेकिन देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार गोशाला रोड निवासी बुचो स्वर्णकार की पुत्री सुनीता कुमारी बीते 5 अगस्त को घर से सब्जी लाने के लिए बाजार गयी थी. जो वापस नहीं लौटी. घटना के बाद अपने लापता पुत्री सुनीता कुमारी के सकुशल बरामदगी के लिए उसकी माता कंचन देवी ने सोनवर्षा राज थाना में एक आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

