सहरसा. प्रेक्षागृह में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर से संबद्ध मतदान केंद्र एवं उससे संबद्ध गांव मोहल्ला का विशेष कर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोल मोहल्ले का भ्रमण करेंगे. सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी आदेश, निर्देश का अक्षरशः अनुपालन हो रहा है. साथ ही सभी मतदाताओं को बिना किसी भाय के मतदान करने का के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने भी उनके कार्य एवं दायित्व को बताते अभी से ही तैयारी में जुटने की बात कही. मौके पर अपर समाहर्ता निशांत, सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था राजू कुमार, प्रशिक्षण कोषांग शैल दासन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एलएन अरविंद डीन सहित जिला के सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

