मतदान कर्मियों को दिया जा रहा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
सहरसा. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण तीसरे दिन बुधवार को भी दिया गया. प्रशिक्षण अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय जेल कॉलोनी एवं सीटीई कॉलेज में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विधानसभा वार पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रत्येक मतदान के लिए प्रतिनियुक्त चार पदाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में 75 सहरसा एवं 76 महिषी के कुल 1376 कर्मियों को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में पीठासीन पदाधिकारियों व पीवन, पी टू व पी थ्री कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी के निगरानी में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में खास यह है कि पीपीटी मोड में टेलीविजन के माध्यम से सभी चीजों की जानकारी दी जा रही है.नोडल पदाधिकारी ने बताया कि दो पालियों में 75 सहरसा एवं 76 महिषी के कुल 1376 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. शेष बचे पोलिंग पार्टियों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारियों, पी वन, पी टू एवं पी थ्री को कुल 55 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दूसरे चरण के प्रशिक्षण के पहली पाली में 172 पोलिंग पार्टी के 688 कर्मियों एवं दूसरी पाली में 172 पोलिंग पार्टी के कुल 688 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. दोनों पालियों में कुल 1376 कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान पीआरओ ऐप को डाउनलोड करने एवं सभी कर्मी का ऑनलाइन एसेस्मेंट गुगल शीट पर टेस्ट लिया गया. मॉक पोल, 17 सी फार्म भरने एवं मशीन का सीआरसी करने के बारे में बताया गया. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के दीपक कुमार, जिला आईटी मैनेजर विनय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

