डॉ अमित कुमार बने जिलाध्यक्ष, उत्तर बिहार अध्यक्ष रंजना झा की उपस्थिति में हुई घोषणा सहरसा. कला व साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की नवगठित जिला कार्यकारिणी की घोषणा शुक्रवार को हुई. यह घोषणा संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष रंजना झा ने गंगजला स्थित देव रिसॉर्ट में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सांस्कृतिक संध्या के दौरान की. नवगठित इकाई में जिलाध्यक्ष के रूप के चिकित्सक अमित कुमार को मनोनीत किया गया. जबकि उपाध्यक्ष के रूप में सर्वश्री केसी ठाकुर प्रधानाध्यापक बीबीसी स्कूल बिहरा, रजनी जनगण प्राधानाध्यापिका मणितारा शिक्षा निकेतन बनगांव, रीता देवी समाजसेवी मनोनीत किये गये. जिला महामंत्री का दायित्व रवि कुमार को सौंपा गया. जबकि मंत्री की भूमिका में अंशु माला, चाहत सिंह, सिम्मी माला, गुंजन मिश्रा रहेंगी. मुख्य अतिथि रंजना झा के साथ उत्तर बिहार प्रांत के सहमहामंत्री धमेन्द्र पाण्डेय, रमेश झा महिला महाविद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या डॉ रेणु सिंह, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अरविन्द मिश्र नीरज, चर्चित कलाकार अशोक ठाकुर, दीनबन्धु, आकृति झा व प्रभाकरण देव इस अवसर पर सक्रियता के साथ मौजूद रहे. सांस्कृतिक संध्या में प्रत्यक्ष रूप से संगीत, गायन एवं साहित्यिक वार्ता का समन्वय रहा. कार्यक्रम संध्या चार बजे से शुरू होकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अभिभाषण व जिला इकाई के सदस्यों के परिचय के साथ आगे बढा. संस्कार भारती जिला की टीमें स्थानीय कलाविदों एवं साहित्यकारों को एक मंच प्रदान कर रही है. जिससे पारंपरिक एवं समकालीन कला रूपों का प्रसार हो सके. कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि नवगठित जिला इकाई के गठन से क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों की योजना और बेहतर समन्वय संभव होगा. स्कूलों एवं सामाजिक संस्थानों में कार्यशालाओं एवं प्रस्तुति आयोजनों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया जाएगा. यह पहल कलाकारों को मंच, प्रशिक्षण एवं प्रशंसक समुदाय से जुड़ने के अवसर प्रदान करेगी. कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य अतिथि एवं स्थानीय समाज के प्रतिनिधि इस पहल का समर्थन कर रहे हैं एवं आने वाले दिनों में नियमित सांस्कृतिक गतिविधियों की घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है. संस्कार भारती, कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है जो देश भर में सांस्कृतिक संरक्षण, कला प्रशिक्षण और साहित्यिक संवर्धन के लिए कार्य करती है. संस्था विभिन्न प्रांतों में इकाइयां संचालित कर ग्रामीण व शहरी स्तर पर कार्यक्रम, कार्यशाला एवं प्रस्तुति आयोजित कर कलाकारों व लेखकों को मंच उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

