21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार एलएचबी रैक के साथ चलेगी सहरसा-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन

सहरसा से 23 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार होगा परिचालन

सहरसा से 23 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार होगा परिचालन प्रतिनिधि, सहरसा. सरहिंद और आनंद विहार के बाद सहरसा से रानी कमलापति के लिए ग्रीष्म कालीन समर स्पेशल ट्रेन रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है. 1663/64 सहरसा-रानी कमलापति ट्रेन दोनों तरफ से 10-10 ट्रिप चलायी जायेगी. इसमें चार स्लीपर कोच के साथ एसी कोच की भी सुविधा मिलेगी, जबकि 22 कोच की यह ट्रेन होगी. यहां बता दें कि सहरसा से पहली बार सतना, कटनी, जबलपुर, रानी कमलापति के लिए ट्रेन चलायी जा रही है. सहरसा से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार शाम 6:30 पर खुलेगी और अगले दिन रात्रि 9:10 पर रानी कमलापति पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार रानी कमलापति से शाम 4:30 में खुलेगी और अगले दिन यह ट्रेन दोपहर 3:15 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, सतना, कटनी, जबलपुर होगी. एलएचबी रेक के साथ इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ………………. ट्रेनों में चेकिंग की कमान अब डीआरएम स्क्वॉयड और समस्तीपुर रेड के हाथों प्रतिनिधि, सहरसा. अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना महंगा साबित होगा. ट्रेनों में अब टीटीई के अलावा समस्तीपुर डिवीजन की ओर से चेकिंग के लिए विशेष टीम तैयार की गयी है. समस्तीपुर रेड और डीआरएम स्क्वॉयड टीम ने ट्रेनों में चेकिंग की कमान अब अपने हाथों में ली है. समस्तीपुर-खगड़िया-मानसी-सहरसा रेलखंड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते 7 अप्रैल को डीआरएम स्क्वॉयड टीम और समस्तीपुर की टीम तैयार की गयी है. खासकर जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस और अमृतसर-सहरसा गरीब एक्सप्रेस मैं विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा समस्तीपुर से सहरसा पैसेंजर ट्रेनों में भी विशेष दस्ता टीम को तैनात किया गया है. रोजाना समस्तीपुर से जानकी एक्सप्रेस और साप्ताहिक ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में समस्तीपुर से सहरसा के बीच विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें