10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस सुविधा बहाल, डायनेमिक क्यूआर कोड से लैस हुआ सहरसा जंक्शन का आरक्षित व अनारक्षित टिकट काउंटर

कैशलेस सुविधा बहाल, डायनेमिक क्यूआर कोड से लैस हुआ सहरसा जंक्शन

30 दिनों के अंदर पूर्व मध्य रेलवे सभी स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर को डायनेमिक क्यूआर कोड से किया जाएगा लैस सहरसा. आरक्षित व अनारक्षित रेल टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर यात्रियों को लाइन में खुल्ले पैसे को लेकर लंबे समय तक खड़े रहने का झंझट अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है. रेलवे ने नई प्रणाली सिस्टम की शुरुआत की है. अब क्यूआर कोड सिस्टम से यात्री आरक्षित व अनारक्षित टिकट काउंटर से खरीदकर उसका भुगतान अपने मोबाइल के डिजिटल माध्यम से आसानी से कर सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने इस नए प्रणाली सिस्टम की शुरुआत कर दी है. शुरुआत में मेजर स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगाने की शुरुआत की गयी है. सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर जंक्शन के अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटर को डायनेमिक क्यूआर कोड से लैस कर दिया गया है. सभी टिकट काउंटर पर यह डिवाइस दे दी गयी है. जिसे सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. इस ऐप सिस्टम के लगने के बाद अब टिकट काउंटर पर भीड़ नहीं देखी जा रही है. वहीं यात्री भी इस ऐप के माध्यम से टिकट प्राप्त कर रहे हैं. पेटीएम सहित अन्य ऐप के माध्यम से होगा भुगतान इस डिवाइस के लग जाने के बाद क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट के लिए किए जाने वाला भुगतान सीधे रेलवे के खाते में जायेगा. ऐसे में यात्री पेटीएम हित अन्य ऐप ऐप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट का भुगतान कर पाएंगे. समस्तीपुर डिविजन रेल खंड में लगेंगे 54 डिवाइस पहले चरण में मेजर स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत होगी. जिसमें समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर, सुपौल, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णियांं, स्टेशन शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण में समस्तीपुर रेल खंड के रोसरा, अंगरघाट, हसनपुर, बदला घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशनों पर डिवाइस लगाए जाएंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर सभी स्टेशनों को इस सुविधा से लैस कर दिया जायेगा. संभवत है कि इस सप्ताह यह डिवाइस लगाकर अन्य स्टेशनों पर भी इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल को विभिन्न टिकट काउंटर के लिए कृष की ओर से 330 डिवाइस क्यूआर कोड उपलब्ध कराए गए हैं जो लगाए जाएंगे. कहते हैं आधिकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते बताया कि मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड सिस्टम से लैस किया जा रहा है. उम्मीद है कि 30 दिनों के अंदर पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों को इस नई प्रणाली सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा. ……………………………………………………………………………………………………… महिला कोच एवं लगेज यान में सफर करते 10 गिरफ्तार सहरसा आरपीएफ द्वारा शनिवार को सहरसा जंक्शन पर विशेष अभियान चलाया गया. विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग के दौरान महिला कोच एवं लगेज यान में सफर करते करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह विशेष अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी की निर्देश पर चलाया गया. चेकिंग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आरबी शर्मा, कांस्टेबल संतोष कुमार पांडे, प्रेम मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजा अहमद सहित अन्य शामिल थे. ……………………………………………………………………………………………………… आज से सप्ताह में पांच दिन चलेगी सहरसा आनंद विहार एसी स्पेशल सहरसा सहरसा से आनंद विहार आरक्षित एसी स्पेशल ट्रेन रविवार से परिचालन होगा. यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से सप्ताह में पांच दिन चलेगी. गरीब रथ एक्सप्रेस की तर्ज पर रेलवे ने एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन चला रही है. अमान परिवर्तन के बाद सहरसा से सुपौल के रास्ते दिल्ली जाने के लिए यह पहली ट्रेन होगी. 17 अगस्त से दिल्ली से पहली बार रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होकर सहरसा के लिए चलेगी. वहीं 18 अगस्त से सहरसा से यह ट्रेन चलेगी. अगस्त से लेकर अक्टूबर माह तक करीब 55 ट्रिप दोनों तरफ से यह ट्रेन चलेगी. आनंद विहार से बुध एवं शुक्र छोड़कर यह ट्रेन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलाई जायेगी. सहरसा से गुरु एवं शनि छोड़कर 18 अगस्त से 30 अक्टूबर तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें