14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 फरवरी तक 24 घंटे सहरसा जंक्शन अलर्ट

महाकुंभ के अंतिम सप्ताह पर कोसी क्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है.

महाकुंभ स्नान के लिए स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, रेलवे व स्थानीय प्रशासन अलर्ट, प्रतिनिधि, सहरसा. महाकुंभ के अंतिम सप्ताह पर कोसी क्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. सहरसा जंक्शन से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. नेपाल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यात्री सहरसा जंक्शन से ट्रेन से रवाना होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं रेल प्रशासन द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए चलाई जा रही है. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार से 26 फरवरी तक सहरसा जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे के 19 रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. 24 घंटे आरपीएफ तैनात यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे पूरी तत्परता से कार्य कर रही है. रेलवे सुरक्षा बल व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान यात्रियों को ट्रेनों में सुचारू रूप से बैठाने व व्यवस्था बनाए रखने में सहायता कर रहे हैं. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही है. यात्रियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए भीड़ होने के बाद रस्सी से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई गयी है. इससे यात्रियों को क्रमबद्ध रूप से डिब्बों में बैठाया जा सके. एक दो दिनों में बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या महाकुंभ का समापन आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा. इस कारण कोसी व मिथिला क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा रखते हैं. प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया. आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में सहायता की व भीड़ को व्यवस्थित करने में सक्रियता दिखाई. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के अलावा सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा की मॉनीटरिंग में भीड़ नियंत्रण की जा रही है. आरपीएफ के स्पेशल फोर्स भी लगाए गए हैं. रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से संयम व अनुशासन बनाए रखने की लगातार अनाउंसमेंट के जरिये अपील कर रही है. जिससे यात्रा सुखद व सुरक्षित बनी रहे. फोटो – सहरसा 16- जंक्शन पर श्रद्धालुओं से हाल जानते आरपीएफ इंस्पेक्टर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel