लोगों ने कहा, मेडिकल कॉलेज में हो कैंसर मरीजों के इलाज की सारी सुविधा मेडिकल कॉलेज परिसर में ही बने ओपीडी भवन सत्तरकटैया . जिला मुख्यालय से महज आठ किमी की दूरी पर अवस्थित मेनहा सहरबा गांव में मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की स्थापना होने का रास्ता साफ हो गया है. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि मेनहा में पांच सौ बेड का मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का भवन निर्माण के लिए 21 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य की निविदा से संबंधित प्रक्रिया बीएमएसआईसीएल द्वारा मार्च में पूरा कर ली जायेगी और अप्रैल के अंत तक काम शुरू कर दिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने की सूचना से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. क्षेत्रवासियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद आनंद मोहन, विधायक गूंजेश्वर साह, जदयू नेता किशोर सिंह सहित इस कार्य में भूमिका अदा करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है और कहा कि कैंसर प्रभावित क्षेत्र पर सीएम ने मेहरबानी दिखाई है. मेडिकल कॉलेज में आधुनिक तरीके से होगा इलाज कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक तरीके से मरीजों को इलाज की सुविधाएं मिलेगी. गंभीर मरीजों को भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. नजदीकी स्तर पर बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से मरीजों का कम खर्च में जीवन बचाया जा सकता है. पांच सौ बेड के अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, ब्लड बैंक, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एमआरआई, पैथोलॉजी सहित अन्य सुविधाएं रहेगी. वहीं सौ सीट की क्षमता का शैक्षणिक भवन रहेगा. मेडिकल कॉलेज तक सुलभ आवागमन के लिए आरडब्लूडी को सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है. आरडब्लूडी द्वारा जल्द सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू करने की बात कही गयी है. सदर अस्पताल में बनेगा ओपीडी भवन मेनहा सहरबा में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद सदर अस्पताल में भी मेडिकल कॉलेज का ओपीडी संचालित किया जायेगा. इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में ओपीडी भवन बनाने की योजना बनायी जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कॉलेज के ओपीडी की सुविधा देने के लिए सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज ओपीडी भवन का निर्माण किया जायेगा. ओपीडी के लिए निर्धारित समय अवधि में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक वहां बैठेंगे. इलाज के दौरान अगर कोई मरीज गंभीर मिला तो उसे बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज से सदर अस्पताल तक सड़क कनेक्टिविटी बेहतर रहेगी. जिससे आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि एमसीआई के गाइडलाइन मुताबिक सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज का ओपीडी संचालित किया जा सकता है. मेडिकल कॉलेज परिसर में बने ओपीडी भवन क्षेत्रवासियो ने मेडिकल कॉलेज परिसर में ही ओपीडी भवन निर्माण कराने तथा कैंसर मरीजों के इलाज के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि सहरसा से मेनहा की दूरी सिर्फ आठ किलोमीटर है. वहीं रोड कनेक्टविटी की सारी सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है