मुख्य पार्षद व कार्यपालक अभियंता ने दिया विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र में जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखर व तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण को लेकर मुख्य पार्षद मनीष कुमार व कार्यपालक अभियंता एसएन राय ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुर्गा मंदिर पोखर, कनही पोखर, साहू पोखर व महादेव मंदिर पोखर के वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए कनीय अभियंता को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुख्य पार्षद मनीष कुमार ने कहा कि तालाब व पोखर न सिर्फ जल संग्रहण का साधन है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों का भी अभिन्न हिस्सा है. निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता नीतीश कुमार, कनीय अभियंता अजय कुमार रमन सहित वार्ड पार्षद मोहन कामत, हरिमोहन कुमार उर्फ गुड्डू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इब्राहिम, पप्पू अंसारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है