कब्जा रोकने की मांग को लेकर अंचलाधिकारी को सौंपा गया आवेदन सौरबाजार. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड 23 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और जबरन मिट्टी भराई को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में मुहल्ले वासियों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. मुहल्ले वासियों द्वारा अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में बताया गया है कि पंचायत भवन के ठीक बगल में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मिट्टी भराई कराई जा रही है. मुहल्ले वासियों के अनुसार जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो संबंधित व्यक्ति ने उनकी बात अनसुनी कर कार्य जारी रखा. मुहल्ले वासियों ने यह भी याद दिलाया कि बीते सप्ताह इसी स्थल पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपका मुहल्ला आपकी बात कार्यक्रम आयोजित हुई थी, जिसमें डीडीसी, नगर निगम उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जहां सभा में जर्जर पंचायत भवन के स्थान पर पार्क या अशोक सम्राट भवन निर्माण की मांग रखी गई थी. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यह बिहार सरकार की भूमि है और पूर्व में जब बैजनाथपुर ग्राम पंचायत था उस समय पंचायत सरकार भवन के लिए भी इस भूमि का चयन किया गया था और नगर निगम में शामिल होने के बाद भी अतिक्रमण की चपेट में हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करना न केवल अवैध है, बल्कि विकास की संभावनाओं पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध मिट्टी भराई को तुरंत रोक लगाते हुए बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

