रेल कोच पहुंचा सहरसा जंक्शन, खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट सहरसा. आने वाले दिनों में सहरसा जंक्शन पर रेल यात्रियों को रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी. रेल कोच रेस्टोरेंट में रेल यात्री मनचाहा व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे. टेंडर फाइनल होने के बाद रेस्टोरेंट के लिए रेल कोच सहरसा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगा दी गयी है. अब पुराने रेल कोच को फिनिशिंग कर नये रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील किया जाएगा. हालांकि इसमें कुछ समय लगेगा. रेल अधिकारियों के अनुसार नये साल में रेल यात्रियों के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. मिलेगा हर प्रकार का व्यंजन रेल कोच रेस्टोरेंट में रेल यात्रियों को शाकाहारी, मांसाहारी व्यंजन के अलावा चाइनीज व्यंजन का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा. रेल कोच रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. अंदर का पूरा डिजाइन शाही ट्रेन के डिजाइन में होगा. फैमिली के साथ डिनर करने की कोच के अंदर अलग से व्यवस्था होगी. दिल्ली मुंबई के बाद अब सहरसा में बड़े-बड़े महानगरों के बाद अब सहरसा में भी रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. हालांकि पूरी प्रक्रिया में काफी देरी आयी है. जबकि इस इस साल शुरू होना था लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

