21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को सही मूल्य पर दें खाद–बीज और कीटनाशक

डीएपी 1650 और यूरिया 340 रूपया प्रति पैकेट की दर से देने की शिकायत किसानों द्वारा की गयी.

बीआईओ ने खाद बीज दुकान का किया निरीक्षण सौरबाजार किसानों को सही मूल्य पर खाद–बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रखंड क्षेत्र के कई खाद–बीज दुकानों का निरीक्षणा कर उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. सौरबाजार नगर पंचायत के कांप रोड में संचालित चांदनी ट्रेडर्स और राधास्वामी इंटरप्राइजेज नामक दुकान पर उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 1350 रुपए डीएपी और 266 रूपया यूरिया प्रति बोरी की दर से अपने सामने कुछ ग्राहकों को खरीदवाने के बाद दुकानदारों को गड़बड़ी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी. कुछ दुकानदारों द्वारा डीएपी 1650 और यूरिया 340 रूपया प्रति पैकेट की दर से देने की शिकायत किसानों द्वारा की गयी. जिस पर बीएओ ने कहा कि सरकारी दर से अधिक दामों पर बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर ऊनपर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष शतिश साह समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मालूम हो कि सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में लगभग 80 खाद बीज दुकान संचालित हो रहे हैं. जहां से किसान खाद–बीज और कीटनाशक खरीदते हैं लेकिन अधिकांश दुकानदारों द्वारा किसानों को खरीदे गए समानों की पर्ची नहीं देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel