10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी व अभियंता संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन

पांच सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन

मांगों के समर्थन में काला पट्टी बांध कर रहे कार्य, मांगें नहीं माने जाने पर 16 से करेंगे सत्याग्रह सहरसा . जिले के विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर कार्यालय दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. संघ कर्मी ने दूसरे दिन मंगलवार को भी काली पट्टी लगा दायित्वों का निर्वहन किया. कर्मियों के अनुसार मांग पूरी नहीं होने पर 16 अगस्त से महाअभियान कार्य का बहिष्कार करते अनिश्चितकालीन धरना, सत्याग्रह करने के लिए विवश होंगे. विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी व अभियंता संघ जिलाध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह, सचिव विक्की कुमार ने कहा कि सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानून गो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक विगत पांच वर्षों से विभाग में अथक मेहनत व ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. वे सभी जीवन के महत्वपूर्ण पांच वर्ष यहां व्यतीत हो चुके हैं. अब विभाग का यह दायित्व बनता है कि अपने कर्मियों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में विशेष सर्वेक्षण कर्मी, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक की सेवा अवधि 60 वर्ष की जाय. इन पदों पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव के लिए पांच अंक की अधिमान्यता दी जाये. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक को सहायक अभियंता, असैनिक कनीय अभियंता, असैनिक निम्न वर्गीय, उच्च वर्गीय लिपिक के समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाये. संघ की मांगों पर निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार पटना एवं संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता में मांगों पर बनी सहमति के आलोक में आदेश निर्गत किया जाये. सभी सर्वेक्षण कर्मियों का ईएसआईसी कार्ड उपलब्ध कराई जाये. साथ ही ईपीएफओ में सरकार के तरफ से अंशदान प्रदान किया जाये. उन्होंने कहा कि पहले भी संघ द्वारा पूर्व में दो बार सत्याग्रह किया गया. लेकिन विभाग द्वारा मांग के संदर्भ में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काला पट्टी बांधकर कार्य करेंगे. मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में 16 अगस्त से महाअभियान कार्य का बहिष्कार करते अनिश्चितकालीन धरना सत्याग्रह करने के लिए विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel