सहरसा . राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम खेल परिषद गया काॅलेज में ट्रायल कुश्ती का आयोजन बिहार कुश्ती संघ ने आयोजित किया. खेल के समापन पर जिले की जांबाज महिला पहलवान प्रीती कुमारी ने 59 किलो में लगातार पांचवें राउंड जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. नेशनल प्रतियोगिता आगामी राजस्थान कोटा में होगा, जिसके लिए प्रीती कुमारी को चयनित किया गया. बिहार कुश्ती संघ महासचिव विनय कुमार सिंह ने प्रीती कुमारी को सम्मानित किया. प्रीति ने राज्य से नेशनल प्रतियोगिता तक लगातार मेडल की सौगात लेकर सहरसा जिला का नाम राज्य से देश तक परचम लहराया है. मालूम हो कि 2024 में प्रीती कुमारी को बिहार खेल सम्मान से बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. जो जिले के लिए गर्व की बात है. प्रीती कुमारी सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा गांव की रहने वाली है. जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार 12 गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है. साथ ही नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा की सुरभि पहलवान को पटकनी देकर विगत वर्ष ब्रांउज मेडल प्राप्त किया था. जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि लगातार कुश्ती खेल में प्रीती कुमारी अव्वल रही है. बिहार सरकार ने खेल कोटे से सरकारी नौकरी की अनुशंसा की है, जो इसी सत्र में दिया जायेगा. इस बड़ी उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष सह संरक्षक डॉ विजय शंकर, डॉ रवि कुमार, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ वरुण कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ आरके सिंह, वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता, जिला व्यवसाय संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी के साथ जिले के तमाम खेल संघ ने प्रीती कुमारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है