जिले के 780 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन सहरसा . जिले में पिछले एक महीने से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रमों ने बड़ी सफलता हासिल की है. अब तक जिले के 780 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. मंगलवार को भी जिले के 24 ग्राम संगठनों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें साढ़े छह हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया व विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व मांगें रखी. महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने बिहार सरकार द्वारा जीविका को सहकारी बैंक के रूप में स्थापित करने के निर्णय की प्रशंसा की. महिलाओं ने इसे अपने लंबे समय से संजोए गये सपने का साकार होना बताया. कहरा प्रखंड के अमरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विनीता कुमारी ने कहा कि महिलाओं ने हमेशा जीविका संकुल स्तरीय संघ को बैंक के रूप में मान्यता मिलने की उम्मीद की थी. जो अब पूरी हो रही है. सत्तर कटैया प्रखंड के सिहौल पंचायत में देवगंगा जीविका ग्राम संगठन की रिंकी देवी ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते कहा कि यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम साबित होगा. उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सफाई का काम जीविका सामुदायिक संगठन की महिलाओं को सौंपने के निर्णय का भी स्वागत किया. जिससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. महिषी प्रखंड के आइना पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भी जीविका दीदियों ने बिहार सरकार के इस कदम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की मांगों पर ध्यान दे रही है एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. इसी तरह, बनमा इटहरी, पतरघट, नवहट्टा, सलखुआ, सौरबाजार, सिमरी बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रमों में भी महिलाओं ने सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की. महिलाओं ने कहा कि उनकी आकांक्षाओं को अब नई उम्मीदें एवं दिशा मिल रही है. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया एवं विकास के नए रास्ते सुझाए. उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं निर्णयों के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है