21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस चला रही है सघन तलाशी अभियान

जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस चला रही है सघन तलाशी अभियान

सौरबाजार . बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. असामाजिक तत्वों द्वारा नशीली पदार्थों और आर्थिक प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सके, इसके लिए सभी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में बेरिकेडिंग लगाकर अर्ध सैनिकबल के जवानों द्वारा मजिस्ट्रेट की निगरानी में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों और मजिस्ट्रेट द्वारा किए जा रहे गतिविधियों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में मधेपुरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र मुसहरनियां और सबैला चौक पर चेकपोस्ट बनाया गया है जबकि सौरबाजार थाना क्षेत्र में कांप पश्चिमी पंचायत के खौपैती गांव के पास मधेपुरा जिला के सीमारेखा पर चेकपोस्ट बनाकर तलाशी ली जा रही है. सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहते हैं, ताकि कोई भी गलत व्यक्ति प्रतिबंधित सामानों को इधर से उधर नहीं ले जा सके. बैजनाथपुर और सौरबाजार थाना द्वारा भी सभी चेकपोस्ट का लगातार जायजा लिया जा रहा है और क्षेत्र में असमाजिक तत्वों, नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के साथ साथ पूर्व में अपराधिक गतिविधि का हिस्सा बनने वाले लोग जो फिलहाल बेल पर बाहर हैं उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. प्रशासन द्वारा लोगों को भयमुक्त माहौल में अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक द्वारा मुसहरनियां और सबैला चेकपोस्ट का जायजा लेते हुए ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी और मजिस्ट्रेट को कई दिशा निर्देश दिये गये. फोटो – सहरसा 14 – सहरसा-मधेपुरा के सीमावर्ती क्षेत्र मुसहरनियां गांव के पास चेकपोस्ट पर तलाशी लेते जवान .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel