सहरसा. आगामी तीन नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने की संभावना है. कार्यक्रम को लेकर एनडीए नेताओं सहित जिला प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गयी है. जिला प्रशासन जहां विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुट गयी है. वहीं एनडीए नेता कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान का मुआयना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के लिए हुंकार भरेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तय होने से जिले के एनडीए नेताओं में नये जोश का अब से ही संचार होने लगा है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एनडीए नेता व कार्यकर्ता अत्यधिक महत्वपूर्ण मान रहे हैं. वहीं एक नवंबर को एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओबैसी एवं भाई चंद्रशेखर आजाद रावण का भी पटेल मैदान में कार्यक्रम होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

