9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपोत्सव की तैयारी में जुटे लोग, बाजारों में बढ़ने लगी खरीदारों की भीड़

दीपोत्सव की तैयारी में जुटे लोग, बाजारों में बढ़ने लगी खरीदारों की भीड़

सहरसा. आगामी विधानसभा चुनाव की शोर में इसबार दीपावली की तैयारी फीकी पड़ती दिख रही है. हालांकि अब धीरे धीरे बाजारों में दीपावली की तैयारी को लेकर बाजार सजने लगे हैं. आगामी 18 अक्टूबर को धनतेरस एवं 20 अक्टूबर को दीपावली है. दीपावली दिन नजदीक देख विशेषकर साफ-सफाई के बाद घर, प्रतिष्ठान एवं दुकानों सहित अन्य स्थानों को रौशन करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. अधिकांश लोग अपने घरों की साफ सफाई व रंग रोगन की तैयारियां करने लगे हैं. दुकानदारों द्वारा रंग रोगन सामग्री लगा दिया गया है. दीपावली में साफ सफाई को लेकर दैनिक मजदूरों के काम-धंधे में इजाफा होने लगा है. लोग अपने-अपने घरों को रंग-रोगन कराने में जुटे हुए हैं. दीवाली से पूर्व घर की साफ-सफाई के बाद उसे रंग रोगन की तैयारी चल रही है. घरों को सजाने के लिए रंग बिरंगे कागज से बने झालर व विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वल्ब की बिक्री के लिए दुकानें सज गयी हैं. इसको लेकर शहर सहित जिले भर के बाजारों की रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. दीपावली को देखते नगर निगम के सभी वार्डों में पर्याप्त रौशनी की जरूरत है. लेकिन अधिकांश लाइटें खराब पड़ी हैं. जिसे पुनः ठीक कराने एवं बदलने की जरूरत है. वहीं बाजारों में रौनकता छाने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक्स सामाने की बिक्री को देखते बाजारों में सामान छा गये हैं. लोगों अभी से ही अपने जरूरत के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बुकिंग कराने में जुटे हैं. हालांकि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बाजार थोड़ा अभी धीमा अवश्य है. लेकिन पर्व पर इसका असर नहीं पड़ता दिख रहा है. लोग पर्व की तैयारी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel