32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समाजवाद की महान विभूतियों के नाम को हथियार बनाकर लोगों को किया जा रहा भ्रमितः देवेंद्र यादव

लोगों को किया जा रहा भ्रमितः देवेंद्र यादव

Audio Book

ऑडियो सुनें

जन सुराज के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव पहुंचे सहरसा सहरसा . जन सुराज के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने गुरुवार को पार्टी के जिला महासचिव नवल किशोर सिंह के कायस्थ टोला स्थित आवास पर मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इससे पूर्व जिला महासचिव श्री सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते जन सुराज के सभी साथियों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि दोनों मुख्य राजनीतिक दल जन सुराज की ताकत से घबडा गये हैं. आने वाला कल जन सुराज का होगा. लोगों ने भी अपना मन बना लिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव व संचालन मुख्य प्रवक्ता विष्णु स्वरूप चौधरी ने किया. संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने कहा कि आज देश खासकर बिहार संक्रमण काल से गुजर रहा है. आज समाजवाद चोला पहनकर अवसरवादी दल समाजवाद का का ढोल पीट रहे हैं. समाजवाद आज हाईजैक कर लिया गया है. समाजवाद की महान विभूतियों के नाम को हथियार बनाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. शिक्षा में बदलाव लाना जन सुराज का बड़ा मुद्दा है. शिक्षा से ही गरीबी व बेरोजगारी दूर की जा सकती है. यह सिर्फ जन सुराज ही समझ रहा है. डबल इंजन की सरकार बुनियादी सवालों से जनता को भटका रही है. आज स्वास्थ्य, शिक्षा सभी लाचार अवस्था में है. सबसे ज्यादा गरीब व पिछड़ा राज्य बिहार आज गलत हाथों में है. इस सरकार ने समाजवाद के आदर्श की बलि चढ़ा दी है. उन्होंने बिना नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते कहा कि उन्होंने जो आगामी विधानसभा के लिए मेनिफेस्टो जारी किया है वह बिहार के बजट से भी कहीं बड़ा है. यह बीजेपी को भी मात दे रही है. आज पूरा परिवार राजनीति में उतर आया है. जबकि समाजवाद में एक व्यक्ति एक रोजगार की बात होती है. राजनीति में परिवार के एक सदस्य आए तो ठीक है. लेकिन पूरा परिवार ही जब राजनीतिक करने लगे तो भ्रष्टाचार का चरम होना स्वाभाविक है. बिहार का दुर्भाग्य है कि एक बड़े नेता मानसिक रूप से बीमार हैं एवं एक नेता शारीरिक रूप से बीमार हैं. अभी की सरकार मुफ्त में रेबड़ियां बांट रही है. जनता को पुरुषार्थहीन बनाने का काम कर रही है. जिस पर उच्चतम न्यायालय ने भी हाल ही में टिप्पणी की है. आज बिहार की श्रम शक्ति बाहर जा रही है. जब तक इसे रोक नहीं जायेगा विकास संभव नहीं है. आज बिहार की स्थिति यह बनी है कि यहां के लोगों के लिए आवश्यक खुद का खाद्यान्न भी पैदा नहीं हो पा रहा है. इसके लिए श्रम शक्ति के पलायन को रोकना होगा. जो जन सुराज पार्टी से ही संभव है. उन्होंने कहा कि दो ध्रुवीय राजनीति से जनता का मन उब चुका है. जनता तीसरे विकल्प को ढूंढ रही है जो जान सुराज पर विश्वास कर रही है. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि पार्टी के प्रति लोगों का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आगामी विधानसभा में या साबित हो जायेगा. डॉ विजय शंकर ने आगत अतिथियों का स्वागत करते कहा कि जन सुराज आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा विकल्प बनकर खड़ा होगा. मौके पर शमीम अख्तर, कमलकांत झा, विमलकांत झा, कुमार अमृतराज, जटाशंकर कुमार, पियूष प्रसाद, सुशील सिंह, फैजुर रहमान, डॉ सुशील कुमार, विपिन सिंह, यापुरा वापट सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel