9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव से संबंधित लंबित कार्य 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से करें पूर्ण

प्रमंडल से संबंधित जिले सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया के लिए की गयी तैयारियों की शनिवार को बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गयी.

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की हुई समीक्षा

सहरसा. प्रमंडलीय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन को दृष्टि में रखते प्रमंडल से संबंधित जिले सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया के लिए की गयी तैयारियों की शनिवार को बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि सहरसा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सभी मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधा संबंधित कार्य पूर्ण करा लिया गया है. साथ ही इसका सत्यापन भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से कर लिया गया है, जबकि सुपौल से संबंधित कुछ-कुछ मतदान केंद्रों पर एवं मधेपुरा से संबंधित एक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधा के तहत कुछ कार्य कराया जाना शेष है. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्वाचन विषय के अति महत्वपूर्ण कार्य में हो रहे विलंब के कारण नाराजगी व्यक्त की एवं लंबित कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. सीएपीएफ आवासन स्थलों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कार्रवाई समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि सहरसा जिले में इसके लिए कुल 62 भवन चिह्नित किये गये हैं. जहां शिक्षा विभाग के सौजन्य से अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा.

वाहनों की संख्या, प्रकार का आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन रूट प्लान के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश

सुपौल एवं मधेपुरा में इस निमित 61 एवं 86 भवन चिह्नित किये गये हैं. जहां कुछ कार्य किया जाना लंबित है. जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में आसन्न विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया निमित प्रस्तावित परिवहन योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिलों को निर्वाचन प्रक्रिया के लिए वाहनों की संख्या, प्रकार का आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन रूट प्लान के साथ अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निर्वाचन निमित आवश्यक सामग्रियों के निविदा समीक्षा क्रम में सहरसा जिला द्वारा चार निविदा कार्य पूर्ण होने एवं शेष एक का निविदा कार्य प्रगति पर होने के संबंध में जानकारी दी गयी. जबकि सुपौल एवं मधेपुरा में निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने एवं वर्क ऑर्डर प्रक्रियाधीन होने के संबंध में जानकारी दी गयी. समीक्षा के क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आवश्यक मतदान कर्मियों, पीठासीन कर्मियों की संख्या आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा.

बैठक के दौरान आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर विधि व्यवस्था के तहत समाहित विभिन्न बिंदुओं सीसीए, लंबित एनबीडब्लू, शस्त्र लाइसेंस एवं दुकान सत्यापन संबंधित लंबित मामलों की जिलावार विस्तृत समीक्षा की गयी एवं लंबित मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत निर्धारित कार्यों 2003 एवं इससे इतर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार चिन्हित निर्वाचकों की संख्या, नियमानुसार दस्तावेज अपलोडिंग की वर्तमान स्थिति एवं मैनुअली, ऑनलाइन नोटिस निर्गत करने की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गयी. शेष लंबित कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित जिलों की निर्वाचन विषय के सभी निर्धारित दायित्वों को पूर्ण तत्परता से सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. बैठक में जिलाधिकारी सुपौल सावन कुमार, जिलाधिकारी मधेपुरा तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक सुपौल सरथ आरएस, मधेपुरा डॉ संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सहरसा हिमांशु पुलिस, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह आयुक्त के सचिव दिनेश लाल दास सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel